योग के दम पर राष्ट्रीय मंच की ओर मुंगेर यूनिवर्सिटी की टीम
योग के दम पर राष्ट्रीय मंच की ओर मुंगेर यूनिवर्सिटी की टीम
जे टी न्यूज, मुंगेर :

शैक्षणिक दुनिया से निकलकर योग के माध्यम से राष्ट्रीय पहचान बनाने मुंगेर यूनिवर्सिटी की छह सदस्यीय योगा टीम टीम मैनेजर डॉ. संजय मांझी के नेतृत्व में चेन्नई के लिए रवाना हो गई। रवानगी के मौके पर विश्वविद्यालय परिसर में उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला।
इस अवसर पर मुंगेर यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय ने भी टीम सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग न केवल शारीरिक और मानसिक संतुलन का माध्यम है, बल्कि यह अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्र की पहचान से भी जुड़ा है। उन्होंने आशा जताई कि टीम अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेगी।
टीम मैनेजर डॉ. संजय मांझी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि सभी सदस्य पूरी तैयारी और समर्पण के साथ प्रतियोगिता में भाग लेंगे। वहीं, शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र साथियों ने भी टीम को सफल यात्रा और श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
यह सफर सिर्फ चेन्नई तक नहीं, बल्कि मेहनत, साधना और सफलता की ओर एक प्रेरणादायी कदम है।



