सुपौल में बेल्ट से गला दबाकर जो- कार चालक की हत्या दो आरोपी गिरफ्तार

लूटी गई कार जोगबनी से बरामद, नहर किनारे मिला था शव

सुपौल में बेल्ट से गला दबाकर जो- कार चालक की हत्या दो आरोपी गिरफ्तार

लूटी गई कार जोगबनी से बरामद, नहर किनारे मिला था शव

जे टी न्यूज, सुपौल(शिव शंकर प्रसाद): जिले के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कौशलीपट्टी स्थित दाहा नहर पर 22 दिसंबर 2025 को अज्ञात जो कार चालक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। शव मिलने के बाद पुअनि अर्जुन कुमार ओझा ने मृतक का मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर पोस्टमॉर्टम के उपरांत पहचान हेतु शव को शीतगृह में सुरक्षित रखा गया। बाद में मृतक की पहचान प्रदीप कुमार मेहता (उम्र लगभग 25 वर्ष), पिता उमा शंकर मेहता, निवासी चरणे वार्ड-04, थाना राजेश्वरी सुपौल के रूप में की गई।
इधर, शनिवार की शाम पिपरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि शव की पहचान के बाद मृतक की मां राजकुमारी देवी द्वारा दिए गए लिखित आवेदन पर पिपरा थाना कांड संख्या 423/2025 दर्ज किया गया। जांच के दौरान पता चला कि मृतक जो कार कैब्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में चालक के रूप में कार्यरत थे तथा घटना के समय मारुति की काले रंग की एर्टिगा कार बीआर 10 ए डब्ल्यू 4190 चला रहे थे।


वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने इस हत्या-कांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों में सावन कुमार (30 वर्ष) पिता स्व. श्रीलाल मुखिया, निवासी बैसा वार्ड-10, थाना भपटियाही तथा संजय कुमार मुखिया (35 वर्ष) पिता मिश्रीलाल मुखिया, निवासी जीवछपुर वार्ड-08, थाना भीमपुर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने 20 दिसंबर को सिमराही से दरभंगा तथा फिर दरभंगा से सासाराम के लिए कैब बुक की थी। 21 दिसंबर को वे सासाराम पहुंचकर पुनः सिमराही लौटे। 22 दिसंबर को जब चालक प्रदीप कुमार सुपौल के लिए निकले तो दोनों सड़क मार्ग में साथ बैठ गए। करिहो के पास सुनसान जगह पाकर आरोपियों ने बेल्ट से गला दबाकर चालक की हत्या कर दी और शव को कौशलीपट्टी नहर में फेंक दिया तथा कार लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर लूटी गई ईटिका कार को अररिया जिले के जोगबनी से बरामद कर लिया है। मृतक की मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त कर ली। घटना का खुलासा होते ही मृतक के गांव और आसपास के क्षेत्र में शोक तथा आरोपियों की गिरफ्तारी से राहत का माहौल है।

Related Articles

Back to top button