हो गये हवन तुम जनसेवा की वेदी पर

हो गये हवन तुम जनसेवा की वेदी पर

सन ऑफ मिथिला संजीव मिश्रा ने ललित बाबू की 102 वीं जयंती पर किया पुष्पांजलि

 

जे टी न्यूज, बलुआ बाजार:

भारतीय राजनीति के अग्रदूत पूर्व रेल मंत्री स्मृति शेष ललित नारायण मिश्र की 102 वीं जयंती पर पैनोरमा ग्रुप के सीएमडी सह सन ऑफ मिथिला के नाम से चर्चित संजीव मिश्रा ने उनके पैतृक गांव बलुआ बाजार आकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया। उन्होंने कहा कि आज अगर ललित बाबू होते तो मिथिला की तस्वीर कुछ और होती यही पीड़ा मिथिला के लोगों को आज भी सताता है।

 

मिथिला बिहार सहित पूरे देश में विकास की एक लंबी लकीर खींचने वाले देश के दिग्गज नेता पूर्व रेल मंत्री स्व.ललित नारायण मिश्र जी का जन्म 2 फरवरी 1923 को हुआ था। वे भारत के रेलमंत्री भी रहे। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का नामकरण उन्हीं के नाम पर किया गया था।

आजादी के बाद भारत में रेलवे के विकास की व्यापक आधारशिला रखी थी। उनके कारण ही मैथिली भाषा को यूपीएससी परीक्षाओं के चयनित विषयों की सूची में शामिल शामिल किया गया।

सर्वप्रथम 1963-64 में ललित बाबू की पहल पर ही प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने मैथिली को साहित्य अकादमी में भारतीय भाषाओं की सूची में सम्मिलित किया।

उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन बिहार के पिछड़ेपन को दूर कर राष्ट्रीय मुख्यधारा में लाने के लिए लगा दिया।

Related Articles

Back to top button