पी एच डी की मौखिक परीक्षा ऑन लाइन कराने का हुआ निर्णय, लनामिविवि के परीक्षा परिषद की बैठक में लिया गया निर्णय

कार्यालय, जेटी न्यूज

दरभंगा। सोमवार को कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई परीक्षा परिषद की आपात बैठक में सर्व सम्मति से पीएच डी की मौखिकी परीक्षा आनलाइन कराने के प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया। विश्व विद्यालय सूत्रों के मुताबिक बैठक में कहा गया कि कोविड 19 के कारण उत्पन्न हालात के मद्देनजर यदि परीक्षक मौखिकी की परीक्षा में उपस्थित नहीं होना चाहते हैं तो उनके लिए ऑनलाइन मौखिकी परीक्षा आयोजित किए जाएगा। बैठक में सम्बन्धित विषय के विभागाध्यक्ष को आनलाइन पीएच डी मौखिकी परीक्षा आयोजन करने हेतु अधिकृत किया गया। इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि विभागाध्यक्ष, संकायाध्यक्ष एवं अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में वाह्य परीक्षक द्वारा लिए गए ऑनलाइन मौखिकी परीक्षा को रिकॉर्ड किया जाएगा, उसकी वीडियोग्राफी करायी जाएगी तथा उपस्थिति का प्रिंट आउट निकाल कर फाईल में रेकॉर्ड के लिए संधारण किया जाएगा। परीक्षा समाप्ति के उपरांत ऑफलाइन मौखिकी की तरह ही उपस्थित परीक्षक , विभागाध्यक्ष , संकायाध्यक्ष द्वारा तैयार प्रतिवेदन ऑनलाइन उपस्थित परीक्षक को ई-मेल से भेजा जाएगा और परीक्षक उस पर हस्ताक्षर कर पुनः ई मेल के द्वारा विश्वविद्यालय को भेज देंगे। ऐसे परीक्षकों की नियुक्ति के साथ ही उनके बैंक खाता संख्या एवं आईएफएससी कोड मांग लिया जाएगा जिससे उनकी पारिश्रमिक उनके खाते में मौखिकी के बाद भेज दी जाएगी। छात्र हित को ध्यान में रखते हुए तथा आवश्यकता को देखते हुए तत्काल परीक्षा परिषद के निर्णय को विद्वत परिषद एवं अन्य निकायों से स्वीकृति की प्रत्याशा में लागू किए जाने का निर्णय लिया गया। आपात बैठक के कारण एक ही ‌प्रस्ताव पर विचार किया गया। शेष प्रस्ताव को अगली बैठक के लिए स्थगित किया गया। बैठक में प्रतिकुलपति प्रो डौली सिन्हा , संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो शीला , संकायाध्यक्ष मानविकी प्रो प्रीति झा ,संकायाध्यक्ष बाणिज्य प्रो डी पी गुप्ता , संकायाध्यक्ष समाजिक विज्ञान प्रो गोपी रमण प्रसाद सिंह, संकायाध्यक्ष ललित कला प्रो पुष्पम नारायण ,पूर्व छात्र कल्याण अध्यक्ष एवं अध्यक्ष मीडिया सेल प्रो रतन कुमार चौधरी, कुलसचिव डा मुश्ताक अहमद, परीक्षा नियंत्रक डा‌ एस एन‌ राय , उप परीक्षा नियंत्रक डा‌ आनन्द मोहन मिश्रा एवं पूर्व उप परीक्षा नियंत्रक पीएच डी प्रो अरुण कुमार सिंह उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button