बी .जे .पी सावरकर के विचारों को इस देश पर थोपना चाहती है:सुभाषनी अली

बी .जे .पी सावरकर के विचारों को इस देश पर थोपना चाहती है:सुभाषनी अली

ताजपुर के शाहीन बाग में 16जनवरी 2020से इंसाफ मंच के बैनर तले जारी अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आज 9 वां दिन भी जारी रहा
ताजपुर::- ताजपुर में सी ए ए/ एन आर सी / एनपीआर के विरोध में। शुक्रवार को इंसाफ मंच समस्तीपुर के बैनर तले शाहीन बाग ताजपुर में अनिश्चितकालीन सत्याग्रह 9 वें दिन भी जारी रहा।

इसकी अध्यक्षता मोo आफताब अहमद उर्फ हीरा ने की जबकि संचालन रामकुमार , मोo शहजाद अहमद ने संयुक्तरूप से की l साथ ही एनआरसी, सीएए के विरोध करने पर सरकार संरक्षित अपराधियों व पुलिस की गोली से शहीद हुए लोगों को शमां रौशन कर श्रद्धांजलि दी गई । साथ ही सत्याग्रह अस्थल पर जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई आज के मेहमान वक्ता व पूर्व राज्य सभा सांसद सुभाषनी अली सहगल सत्याग्रह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार घृणा व नफरत की राजनीति कर समाज को खंडित करने तथा भाईचारे को समाप्त करने का प्रयास कर रही है l उन्होंने कहा कि देश में चहुँ ओर भय, भ्रष्टाचार , नफरत , आतंक व अराजकता का आलम है l नागरिकता संशोधन कानून विभाजनकारी व असंवैधानिक है l मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल है l इतिहास मोदी सरकार को कभी माफ नहीं करेगी l
आज के इस सत्याग्रह को मुख्य रूप से. जिला राजद उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , युवा राजद के प्रदेश सचिव मोo नूरुज्जोहा अफों, जिला राजद सचिव राकेश यादव , राजद नेता सुरेश राय, अरविन्द राय, अशोक साह, मोo सेराज अहमद, भाकपा माले नेता वृजनंदन राय “राजू ”
आदि ने संबोधित किया । मौके पर अभिभावक सवरूप इकबाल अहम, हस्सान सदरी,महेंद्र जी ,हाजी फ़िरदौस, मोo इकबाल अहमद जाफरी, हाजी मुराद,मनव्वर साहब, मोo अफकार अहमद , मोo युसुफ, मोo फैयाज, मोo मिंटू , संजय नायक , रंजीत कुमार , दिलदार हुसैन,, एहसान सदरी ,आसिफ होदा,दानिश अंजार, समेत अन्य दलों संगठनों के नेताओं समेत हजारो संख्या में लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button