बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए बैगलेस शनिवार जरूरी-दुर्गा प्रसाद

 समस्तीपुर: उत्क्रमित कन्या मध्य विधालय डीह पाड़ ( दलसिंहसराय ) में आज बैगलेस शनिवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि दुर्गा प्रसाद सिंह ने बैगलेस सुरक्षित शनिवार, हर रोज एक रोचक नवाचार कार्य क्रम की जानकारी बच्चों के बीच दी। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के चक्कर में बच्चों का बचपन समाप्त न हो जाए इसके लिए सप्ताह में एक दिन शनिवार को ही सही किताब छोड़ गीत संगीत,खेल कूद साफ सफाई आदि कार्यक्रमों से जोड़ना जरुरी है। बैगलेस सुरक्षित शनिवार ‌,हर रोज एक रोचक नवाचार कार्य क्रम की रूप रेखा और उससे होने वाले लाभ की जानकारी डीह पाड़ गाँव में बच्चों के बीच दी गई। बच्चों ने उत्साह पूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लिया और उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों  में अपनी रूचि दिखाई। खेल संगीत विद्यालय की स्वच्छता ,अनुशासन , बागवानी इत्यादि कार्यक्रम पर विस्तृत परिचर्चा की गई। मुख्य अतिथि दुर्गा प्रसाद सिंह ने बच्चों के साथ वार्तालाप किया। वहां की शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भाग लिया ।


प्रधानाध्यापक राम मिलन पासवान ने विस्तार से बच्चों को कार्यक्रम की जाकारी दी ।
नैय्यर आजम ने उपयोगी पेट्रन की ओर बच्चों का ध्यान आकृष्ट कराया। राम सागर महतो ने भी बच्चों को सम्बोधित किया ।

सभी बच्चों ने अपने विद्यालय को स्वच्छ सुन्दर बागवानी युक्त बनाने का संकल्प लिया और हर शनिवार बैगलेस सुरक्षित शनिवार के रूप में मनाने का संकल्प दोहराया।इस मौके पर कुमारी सोबिना, मंजू कुमारी ,विनोद कुमार महतो, हरिओंम कुमार ,राम कलेश सिंह, सुजीत कुमार साह ,विकास कुमार ,उमेश प्रसाद ,भूषण ,सतेन्द्र राम व रामनरेश सिंह आदि मौजूद थे।

जेटी न्यूज/दलसिंहसराय

Related Articles

Back to top button