जयनगर में किसानों के समर्थन में माले का भारत बंद शांतिपूर्ण सफल

 

जेटी न्यूज मधुबनी

 

जयनगर अखिल भारतीय किसान संधर्ष समिति के आह्वान पर मंगलवार को आयोजित राष्ट्रव्यापी बंद का जयनगर अनुमंडल क्षेत्र मे व्यापक असर रहा।सरकारी गैर सरकारी कार्यालय,बैंक,शिक्षण व व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे।सड़क व रेल यातायात पर प्रतिकूल असर रहा।लम्बी व कम दूरी की बसें नही चली।पूर्व घोषणा के कारण व्यवसायियो ने अपनी प्रतिष्ठान बंद रखा फूटपाथी दुकानो को बंद समर्थको ने बंद कराया।इस दौरान कहीं से किसी प्रकार के अप्रिय वारदात की खबर नही है।बंद के समर्थन मे उतरे,कांग्रेस,राजद,भाकपा,माकपा,भाकपामाले समेत अन्य दलो के समर्थक नियत समय से सक्रिय रहे।बंद के दौरान उन्होने शहरी इलाके मे जूलूस निकाला और गगनभेदी नारे लगाकर तीनो कृषि कानून वापस लेने की मांग की।इस दौरान भाकपा माले प्रभारी भूषणसिंह,भाकपा सचिव रामचन्द्र पासवान,माकपा नेता शशिभूषण प्रसाद,कांग्रेस अध्यक्ष रामचन्द्रसाह,राजद अध्यक्ष रामप्रसादयादव,युवा राजद नेता प्रदीपप्रभाकर समेत अन्य नेताओ ने किसान आन्दोलन का पूरजोर समर्थन करते हुये केन्द्र की भाजपा सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया।बंद समर्थको ने सरकार पर कोरपोरेट को कृषि क्षेत्र मे बढ़त दिलाने के लिये देशहित से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुये कहा कि इसे शीध्र वापस लिया जाय।वे इसके साथ ही न्यूनतम समर्थन मूल्य धोषित करने,स्वामीनाथन कमिटी की अनुशंसा लागु करने,विजली व वायुप्रदुषण अध्यादेश वापस लेने,किसानो को कृषि कार्य हेतु आधी कीमत पर डीजल उप्लब्ध कराने के साथ पूरे देश मे भाजपा सरकार के नीतियो का विरोध करनेवाले लोगो के विरुद्ध हो रहे सरकारी उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे।बंद सफल बनाने मे सुजीतयादव,अनुरंजनसिंह, सुरेन्द्रमहतो,रामजीयादव,उपेन्द्रयादव,सचिनचौधरी,शिवजीपासवान,वकीलबैठा,स ईद,सूर्यनाथयादव,हरिनारायणयादव, समेत अन्य समर्थक सक्रिय रहे।जयनगर के थानाध्यक्ष संजयकुमार ने बंद के दौरान किसी प्रकार के अप्रिय वारदात नही होने की जानकारी दी है।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button