सड़क पर पानी बहाव को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन ।

 

शहाबुद्दीन अहमद

जेटी न्यूज।

बेतिया/पश्चिम चम्पारण:- स्थानीय बानूछापर पंचायत के वार्ड नंबर 9 में ,मुख्य सड़क और गली में नाला के गन्दा पानी के बहाव को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने ,स्थानीय वार्ड सदस्य और मुखिया के विरोध में, मनेजर पासवान और रोहित कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में, प्रदर्शन किया गया, प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए, मनेजर पासवान और रोहित कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि स्थानीय वार्ड सदस्य और मुखिया की उदासीनता के कारण वार्ड 9 में ,नाला का पानी मुख्य सड़क और गलियों में बह रहा है, जिसके लिए कई बार उनसे बोला गया, लेकिन उनके द्वारा नाला की सफाई नही कराने और पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नही होने के कारण यह समस्या आज 6 महीने से बनी हुई है, जिसको लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा , वहीं प्रदर्शनकारी सुजीत कुशवाहा , अर्जुन पासवान , विपिन कुमार वर्मा ,सुधीर पासवान ,सोहराब हाशमी , मनोज सिंह , नंदन वर्मा , सोनू मियां , शिकु श्रीवास्तव , गौतम कुमार , बिरजू कुमार ,गुड्डू श्रीवास्तव आदि ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि स्थानीय वार्ड सदस्य , मुखिया और पंचायत समिति सदस्य को कई बार नाला साफ कराने के लिए आग्रह किया गया, किंतु उनलोगों के द्वारा नाला के पानी के बहाव को देखने के बावजूद भी अनदेखा कर दिया गया, जिस कारण करीब 6 माह से हमलोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है, और नाला के गंदे पानी के बीच रहने को विवश है, हमलोग बार-बार आपस मे चंदा इकठ्ठा करके सफाई कराते है, लेकिन हमारी समस्याओं पर कोई भी जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं देते है , पानी भरने के कारण बीमारी फैलने की आशा बढ़ गई है इस रास्ते से छोटे बच्चों बूढ़ी औरतों विद लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयां हो रही हैं नाले का गंदा पानी बहने से लोगों के अंदर पैर में कई तरह की बीमारियां हो रही हैं, इस पर भी संबंधित वार्ड पार्षद ने किया ध्यान नहीं दे रहे हैं।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button