राशन कार्ड व जाति निवास को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन।

 

विजय कुमार

जेटी न्यूज।

योगापट्टी/पश्चिम चम्पारण:- योगापट्टी अंचल परिसर स्थित आरटीपीएस काउंटर के बगल में सोमवार को अपने अपने राशन कार्ड के रिसीविंग व जाति आय निवास को लेकर महिलाओं ने किया जमकर प्रदर्शन । प्रदर्शनकारी तारा देवी सविता देवी बबीता देवी सीमा देवी संतोषी देवी रिंकू देवी प्रेम शिला देवी माला देवी आशा देवी अखिलेश पासवान लक्ष्मण राम सुभाष पंडित सहित दर्जनों महिला व पुरुषों ने बताया कि हम लोग प्रखंड के पिपरा नौरंगिया कोरीगावां बलुआं परेगवा हथिया अमैठिया सहित दर्जनों गांव से इस कड़ाके की ठंड में अपना घर का कार्य छोड़कर अपने अपने राशन कार्ड का रिसीविंग लेने के लिए आए हुए हैं । लेकिन कर्मियों के द्वारा फॉर्म को ले लिया गया है। लेकिन रिसीविंग के लिए दौड़ाया जा रहा है कर्मियों का कहना है कि बाद डेट निकलेगा तो रिसिविंग देंगे । वही फॉर्म जमा करने के बाद निवास प्रमाण पत्र के लिए बार-बार दौड़ाया जा रहा है। फॉर्म जमा करने के लगभग दो हफ्ते बाद निवास प्रमाण पत्र मिल रहा है । वही कोरीगावां गांव निवासी राजू पंडित ने बताया कि राशन कार्ड का अप्लाई किए हुए दो हफ्ता बीत गया लेकिन अभी तक राशन कार्ड अप्लाई का रिसीविंग भी नहीं मिला है । व आरटीपीएस के कर्मियों के द्वारा कहा जा रहा है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी से आदेश मिलने के बाद राशन कार्ड का रिसीविंग दिया जाएगा । वीडियो संजीव कुमार ने बताया कि प्रदर्शनकारीयों का आरोप गलत है । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोग कतार बंध हो कर राशन कार्ड का अप्लाई करें साथ साथ रिसीविंग ले लें ।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button