पूर्व मंत्री व राजद के दरभंगा प्रमंडल प्रभारी शिवचन्द्र राम की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता आयोजित

पूर्व मंत्री व राजद के दरभंगा प्रमंडल प्रभारी शिवचन्द्र राम की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता आयोजित


जे टी न्यूज़

समस्तीपुर : आज शनिवार को कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय परिसर में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गयी l प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए रविदास चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री व राजद के दरभंगा प्रमंडल के प्रभारी शिवचन्द्र राम ने कहा कि आगामी 06 मार्च को नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी के आवास पर संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 645 वा राज्य स्तरीय जयंती समारोह आयोजित किया गया है l जिसकी तैयारी को लेकर वे आज समस्तीपुर आये है स्थानीय लोगो को कार्यक्रम में पटना आने का निमंत्रण भी दे रहे है l उन्होंने कहा कि बिहार में बेहद तेजी से अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है l स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है l बेरोजगारी चरम पर है l महंगाई से जनता त्रस्त है l बिहार सरकार हर मोर्चे पर विफल है l उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने सत्‍ता के लिए Secularism एवं Socialism के साथ छल किया है।

उन्होंने कहा कि हमारी समावेशी राजनीति के लिए धर्मनिरपेक्षता एवं समाजवाद एक जीवनपर्यन्त प्रतिबद्धता है लेकिन नीतीश जी ने कुर्सी के लिए सदा इस विचार के साथ छल किया है l पूर्व मंत्री ने कहा कि बिहार की लचर कानून व्यवस्था अब मरणासन्न अवस्था में पहुंच चुकी है l बिहार में हत्या, अपहरण, बलात्कार, फिरौती, रंगदारी और हर तरह के काले कारनामे सत्ता संरक्षण में फल-फूल रहे हैं l इस भयावह माहौल में आम आदमी सहम सहम कर अपनी जान बचाते गुजर बसर करने को विवश है l बिहार में चहु ओर भय, भ्रष्टाचार व अराजकता का आलम है l

मौके पर पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, मोo नगर प्रमुख जवाहर लाल राय, राजद पर्यावरण प्रकोष्ठ के निo प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार राय, प्रदेश महासचिव पी.पी.शर्मा , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद अनुo जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यविंद पासवान , रविदास चेतना मंच के जिलाध्यक्ष प्रमोद राम, किसान सेल के जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो , कार्यालय सचिव रोशन यादव , राजद नेता रामविनोद पासवान , विश्वनाथ राम, राजेन्द्र राम, सुबोध यादव , संतोष यादव , ज्योतिष महतो , रंजीत कुमार रम्भू, संदीप सरकार, रिंकू सिंह तथा दीपक मिश्रा आदि मौजूद थे l

Related Articles

Back to top button