पतौना ओपी से दो शराब तस्कर हाजत का खिड़की तोड़ कर हुआ फरार

जेटी न्युज/मधुबनी

हाजत का टूटा हुआ खिड़की

पतौना ओपी पुलिस की घोर लापरवाही या साजिस एक बार उजागर हुई है जिससे इलाके में पुलिस की संदिग्ध भूमिका के संबंध में चाैक चैराहों पर चर्चा का विषय बना हुआ है । पुलिस अभिरक्षा से हाजत से दो कैदी भाग जाना पुलिस की मिली भगत है या लापरवाही यह तो जांच का विषय है लेकिन ऐसा न हो की निचले पुलिस पदाधिकारी को कुछ अफसरान बचाने में लग जाए इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है । जानकारी के मुताबिक रविवार को पतोना पुलिस ने दिन में अढ़ाई बजे के आसपास दो शराब कारोबारी बरहा गांव निवासी राजेश पासवान एवं दिलखुश पासवान को गिरफ्तार कर थाना के हाजत में बंद कर दिया । पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार दोनो फरार अभियुक्त के घर पर छापेमारी की थी जिसमे चुल्लाई के दो लीटर देशी शराव एवं कुछ बर्तन के साथ गिरफ्तार किया था। एक अन्य शराब तस्कर अशोक यादव जो पुलिस हाजत में बंद था को लगभग सात बजे शाम में एक चौकीदार पेशाब कराने के लिए बाहर ले गया तो इसी बीच हाजत में बंद शराब कारोबारी राजेश पासवान एवं दिलखुश पासवान हाजत का खिड़की तोड़ कर फरार हो गया ।चौकीदार जब कैदी को पेशाब करवा कर हाजत में वापस आया तो उक्त दोनों शराब कारोबारी वहां नहीं मौजूद था। घटना की खबर मिलते ही थाना में अफरा तफरी माहौल सा हो गया । ओपी प्रभारी प्रहलाद शर्मा समेत अन्य पुलिस कर्मियों के होश गायब हो गए । जानकारी के मुताबिक ओपी प्रभारी फरार शराब कारोबारी को खोजने के बदले फरार दोनो तस्कर के बूढ़े पिता को पकड़ कर हाजत में बंद कर दिया है जिससे लोगो में आक्रोश व्याप्त है ।लोग सवाल उठा रहे है की फरार दोनो शराब तस्कर को दोपहर में ही गिरफ्तार कर हाजत में बंद कर दी लेकिन घंटो बीत जाने के बाद भी उक्त दोनों मुजरिम के गिरफ्तारी के संबंध में ओपी के स्टेशन डायरी में ससमय उल्लेख नही किया जाना ओपी प्रभारी के मंशा पर भी सवालिया निशान उपन्न करता है । वैसे भी गिरफ्तार शराब तस्कर को बाहर बाहर ही पैसा ले कर ओपी प्रभारी के द्वारा छोड़ देना एवं स्टेशन डायरी में छेड़छाड़ करना दस्तूर सा हो गया है।इस बीच बेनीपट्टी के डीएसपी नेहा कुमारी ने घटना के मद्देनजर पतोना ओपी पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया । डीएसपी से जब पूछा गया की हाजत से फरार दोनो अभियुक्तों के एवं उनके बरामद के संबंध में क्या कहना है तो बताया की जांच चल रहा है । जब उनसे पूछा गया की फरार उक्त दोनों शराब तस्कर के पिता को क्यों गिरफ्तार कर है हाजत में बंद किया गया है तो वे जवाब देने से कन्नी काट गए ।

Related Articles

Back to top button