स्वच्छता अभियान 2023 में अरेराज नगर पंचायत को बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त हो, इसके लिए वार्ड नं 1,2,3,9 एवं 10 में चलाई गई जागरूकता अभियान

स्वच्छता अभियान 2023 में अरेराज नगर पंचायत को बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त हो, इसके लिए वार्ड नं 1,2,3,9 एवं 10 में चलाई गई जागरूकता अभियान


जेटी न्यूज

अरेराज पूर्वी चंपारण – स्वच्छता अभियान 2023 में अरेराज नगर पंचायत को बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त हो, इसके लिए जनमानस में जागरूकता लाने के लिए रविवार को स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसेडर विजय अमित ने नगर पंचायत कार्यालय के कर्मचारियों, सफाई योद्धाओं, ई रिक्शा, साइकिल ठेला गाड़ियों के साथ समस्त नगर पंचायत के क्षेत्र में सफाई और स्वच्छता का जमीनी हकीकत की जानकारी प्राप्त की। साथ ही आने वाले दिनों में बेहतर प्रदर्शन करने की दिशा में रूप रेखा और रणनीति बनाने में नगर के सामाजिक कार्यो में विशेष तौर से जनमानस के द्वारा सहयोग की भावना से प्रेरित होकर स्वच्छता अभियान को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारने की दिशा में वार्ड संख्या 01, 02, 03,09 के साथ 10 के संयुक्त भागों में जागरूकता लाने के लिए सम्मानित प्रबुद्ध नागरिकों और आम लोगों को अपने घरों के सामने सड़क पर कुड़ा कचरा नहीं फेंके, डस्टबीन के सही इस्तेमाल करने की सलाह दी गई। यह कार्यक्रम लगातार एक योजना के अनुसार सकारात्मक सोच के साथ जनमानस के साथ जानकारी देने और समस्याओं से अवगत होने के साथ उसके स्थायी निराकरण के लिए आयोजित किया गया है। जो सालों भर आम जनता,नगर पंचायत कार्यालय और स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसेडर के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष कार्यसमिति के द्वारा सामुहिक बदलाव की संभावना को दिशा देगा। इस अभियान में विजय भारद्वाज, रोहित कुमार, त्रिभुवन कुमार, कमलेश राम, विनोद कुमार,नंद किशोर प्रसाद, राम एकबाल गुप्ता, अमृत प्रसाद, नवल किशोर राम, राकेश कुमार, टुनटुन सिंह, राज कुमार, राम प्रवेश कुमार, छोटन कुमार, दिग्विजय कुमार, नीरज मल्लिक, किशन मल्लिक, अवधेश मल्लिक, गुडू राम, रामबाबू यादव, गुडू सिंह, अशोक मल्लिक और मीना देवी की अहम सहभागिता रही। उक्त आशय की जानकारी आयाम के निदेशक विजय अमित ने दी।

Related Articles

Back to top button