अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण समारोह में सामाजिक कार्यकर्ताओं को जनकपुर में सम्मान किया गया। *रमेश शंकर झा के साथ वंदना की रिपोर्ट,समस्तीपुर बिहार।*
🔊 Listen This News रमेश शंकर झा के साथ वंदना की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर:- जिले के पर्यावरण क्षेत्र में कार्य करने वाले इन सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मान किया गया। नेपाल के जनकपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा सम्मान समारोह में रत्नेश्वर लाल कायस्थ राजपाल जनकपुर ने सभी को स्मृति चिन्ह और प्रमाण […]
रमेश शंकर झा के साथ वंदना की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के पर्यावरण क्षेत्र में कार्य करने वाले इन सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मान किया गया। नेपाल के जनकपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा सम्मान समारोह में रत्नेश्वर लाल कायस्थ राजपाल जनकपुर ने सभी को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया। इस कार्यक्रम के मौके पर सांसद राम अशीष यादव उपस्थित थे। सम्मानित पर्यावरणविद में एनजीओ संघ सह प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सचिव संजय कुमार बब्लु, अध्यक्ष राजीव गौतम, स्वामी विवेकानंद युवा क्लब नत्थू द्वार के सचिव त्रिपुरारी कुमार झा,
अनमोल भारद्वाज, आदर्श उत्थान सेवा संस्थान की सुमन सुमन कुमारी, संजना संकल्प फाउंडेशन की सचिव संजू शर्मा, निर्मला पाठक ,लवली कुमारी, हरिवंश कुमार ,राकेश कर्ण, अमित कुमार वर्मा ,हरा बिहार के सचिन राम नाथ सिंह ,सुधीर कुमार, नव विकास दीप के सचिव राजीव कुमार सिंह ,प्रवीण शाहि, माधुरी कुमारी ,डॉ गौतम कुमार ,रूपम कुमारी, शीला यादव ,विजय कुमार सुमन ,रघु कुमार, वशिष्ठ कुमार, डॉ निरज डॉ नम्रता आनंद, थे पिछले दिनों सभी पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रहे और सम्मान प्राप्त करने वाले सदस्यों ने जागरूकता रथ निकालकर जनकपुर पहुंचने का कार्य किया ,नेपाल बॉर्डर पर उनके द्वारा पौधारोपण भी किया गया,
इस सम्मान समारोह में गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल के लाल बहादर राणा, पीपल नीम तुलसी के डॉ धर्मेंद्र कुमार ,उज्जवल भारत मिशन दिल्ली के रंभा सिंह, एन एच ओ बंगाल देश के एकरामुल हाफिज चौधरी, आदि कई उपस्थित थे वर्मा नेपाल भूटान श्रीलंका सहित भारत के करीब एक सौ पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाले जो लोगों को यह सम्मान प्रदान किया गया अवसर पर समस्तीपुर के पर्यावरण योद्धाओं को राजपाल नेपाल श्री रत्नेश्वर ने कहा कि उनका यह रथ जो आप नेपाल लेकर आए हैं ।
उसकी रफ्तार तेज होनी चाहिए मैं आपके मुहिम में साथ रहूंगा समस्तीपुर के सबसे अधिक संख्या में सम्मानित पर्यावरण प्रेमी कार्यक्रम के मस्त बिन्दू रहे वहीं एनजीओ संघ समस्तीपुर के द्वारा भी आयोजकों को अंग वस्त्र पग और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया