किसानों को हुए नुकसान का आकलन कर क्षतिपूर्ति सुनिश्चित किया जाय — विनोद 

 पटना :-

बिहार राज्य किसान सभा के राज्य महामंत्री विनोद कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि यास तूफान से बिहार के किसानों पर भारी कुठाराघात हुआ है l मूंग, मक्का, सब्जी,केला,आम, लीची की हुई बड़ी बर्बादी हुई है l उन्होंने कहा कि किसानों को हुए नुकसान का आकलन कर क्षतिपूर्ति सुनिश्चित किया जाय l यास तूफान के चलते तेज हवा एवं भारी बारिश से बिहार के अधिकांश जिलों में मूंग, मक्का, सब्जी,केला ,आम , लीची का भारी नुक़सान हुआ है। किसानों में त्राहिमाम की स्थिति है।

कोराना महामारी एवं लांकडाउन के संकट से जूझ रहे किसानों/खेतिहरों पर प्राकृतिक आपदा के इस दोहरे कहर ने कमर तोड़ दिया है। बिहार राज्य किसान सभा सरकार से यास तूफान एवं लाकडाउन के चलते किसानों का हुए नुकसान का जल्द से जल्द सरकारी एजेंसियों द्वारा आकलन कर क्षतिपूर्ति सुनिश्चित करने का मांग करती है ताकि चौतरफा संकट से जूझ रहे किसानों को राहत मिल सके। अन्यथा किसान सभा पीड़ित किसानों की मांग को लेकर संघर्ष के मैदान में उतरेगी।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button