काँग्रेसजनों द्वारा सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया

काँग्रेसजनों द्वारा सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया

जे ये न्यूज, सुपौल : कांग्रेस का 140 वाँ स्थापना दिवस 28.12.25 रविवार को स्थानीय पार्टी कार्यालय में काँग्रेसजनों द्वारा सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अ र्पित कर मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रो सूर्यनारायण मेहता ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के ही दिन कांग्रेस की स्थापना की गयी थी तबसे लेकर आज तक काँग्रेस अपनी नीति व सिद्धान्तों पर कार्य करते हुए देश की एकता व अखण्डता को बनाये रखा है।

कांग्रेस पार्टी ने देश में साम्प्रदायिकता को नत मस्तनाबूद कर सौहार्द का वातावरण बनाने में अहम भूमिका निभाई है। कार्यकारी अध्यक्ष राज ना० प्र० गुप्ता ने कहा कि अंग्रेजी हुकुमत व परतंत्रता से आहत देशवासियों की भावना को ध्यान में रखकर एच ओ हयूम ने कांग्रेस ‘की स्थापना करते हुए आजादी की लड़ाई का बीजारोपण किया था। बाद में गोपाल कृष्ण गोखले ने इस लड़ाई को गति प्रदान की थी, उसके उपरान्त महात्मा गाँधी ने इसे व्यापक स्वरुप देते हुए सत्या-ग्रह का आहवान किया था। श्री गुप्ता ने कहा कि काँग्रेस के नेतृत्व में प्रजातंत्र की नींव पड़ी और तब से लेकर आज तक काँग्रेस ने कभी भी अपने सिद्धान्तों से समझौता नहीं किया। इस अवसर पर सुभाष प्र० सिंह, मनोज यादव, अभय तिवारी, संजीव कुमार संह, मो० अफरोज, जीतेन्द्र यादव, मो० शमशाद श्याम चणत, मो० बदरूदीन, दिनेश साह, शत्रुदन चौधरी, प्रेम नाथ झा, सुरेन्द्र पांडे, लक्ष्मण कामत,अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button