भीषण ठंड में मधुबनी जिला प्रशासन की मानवीय पहल, महादलित टोले में किया कंबल वितरण
महादलित टोले में किया कंबल वितरण
भीषण ठंड में मधुबनी जिला प्रशासन की मानवीय पहल,
महादलित टोले में किया कंबल वितरण

जे टी न्यूज,मधुबनी
जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा के निर्देश के आलोक में जिले में शीतलहर एवं कड़ाके की ठंड से प्रभावित जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत निरंतर मानवीय प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में दिनांक 30 दिसंबर 2025 को देर रात्रि जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, मधुबनी द्वारा राजनगर प्रखंड के बरैटोल (महादलित टोला) में जरूरतमंद एवं असहाय परिवारों के बीच 51 कंबलों का वितरण किया गया।
कड़ाके की ठंड और देर रात के बावजूद प्रशासनिक संवेदनशीलता का परिचय देते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, ताकि कोई भी जरूरतमंद ठंड के कारण असहज स्थिति में न रहे। कंबल प्राप्त कर लाभार्थियों के चेहरों पर संतोष और राहत की झलक स्पष्ट रूप से देखी गई।
इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने बताया कि जिला पदाधिकारी के स्पष्ट निर्देश हैं कि जिले का कोई भी गरीब, असहाय अथवा वंचित व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो। प्रशासन पूरी तत्परता के साथ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन की इस संवेदनशील पहल की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार की मानवीय सहायता से गरीब परिवारों को ठंड के मौसम में बड़ी राहत मिलती है।
जिला प्रशासन द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि शीतलहर की अवधि के दौरान ऐसे राहत कार्य आगे भी जारी रहेंगे, ताकि समाज के हर वर्ग को सुरक्षित एवं सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित किया जा सके।

