फल की दुकानों को मुख्य नगरपालिका अधिकारी के आदेश से उनके अधीन कर्मचारियों ने किया जब्त…।

भगत राम शर्मा की रिपोर्ट

सक्ती (छत्तीसगढ़):

नगर में स्थित अग्रसेन चौक में लगी फल की दुकानों को मुख्य नगरपालिका अधिकारी जफर खान के आदेश से उनके अधीन कर्मचारियों के द्वारा कचरा उठाने वाले गाड़ियों में फलों की जब्ती कर मुख्य नगर पालिका कार्यालय लाया गया।

उसके साथ-साथ फल दुकान व्यापारी भी वहां पहुंच कर हल्ला करने लगे व्यापारियों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी के समक्ष जाकर अपनी आपबीती सुनाई कि यदि अग्रसेन चौक के पास फल दुकान नहीं लगाएंगे तो और कहां लगाएंगे।

इसमें मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने कहा कि यह कार्यवाही मैंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुभाष सिंह राज के आदेश पर किया है। फिर भी व्यापारी नगरपालिका में जोर-जोर से चिल्लाने लगे मामला बिगड़ते देख मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने टीआई मनीष सिंह, परिहार को नगर पालिका कार्यालय बुलाया और हो रहे हल्ले को शांत कराने के लिए कहा।

तब शक्ति थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार ने सभी फल व्यापारियों को इकट्ठा कर उन्हें समझाते हुए बताया कि शक्ति की सभी फल दुकाने बुधवारी बाजार में लगाई जाएगी। विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 की वजह से यह फैसला लिया गया है।

समझाइश देने के उपरांत थाना प्रभारी मनीष सिंह, परिहार ने नगरपालिका अधिकारी द्वारा जप्त किए गए फलों को व्यापारियों को लौटा दिया।

Related Articles

Back to top button