कॉंग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर मनरेगा को कमजोर करने की साज़िश को सफल नहीं होने देगी : अबू तमीम
कॉंग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर मनरेगा को कमजोर करने की साज़िश को सफल नहीं होने देगी : अबू तमीम

समस्तीपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर तथा बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार समस्तीपुर ज़िला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में डॉ० भीमराव अम्बेडकर स्मारक स्थल समस्तीपुर पर मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के तहत एक दिवसीय उपवास एवं प्रतीकात्मक धरना का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अबू तमीम ने की।
सभा को संबोधित करते हुए ज़िला अध्यक्ष अबू तमीम ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा जैसी ऐतिहासिक एवं जनकल्याणकारी योजना को लगातार कमजोर करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। मनरेगा योजना के नाम से महात्मा गांधी का नाम हटाने की कोशिश न केवल राष्ट्रपिता का घोर अपमान है, बल्कि यह ग्रामीण भारत के गरीबों, मजदूरों और किसानों के अधिकारों पर सीधा हमला है।

उन्होंने कहा कि मनरेगा करोड़ों ग्रामीण परिवारों के लिए रोज़गार, सम्मान और आत्मनिर्भरता का आधार है, लेकिन वर्तमान सरकार इस योजना को समाप्त करने की दिशा में योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है। समय पर मजदूरी का भुगतान नहीं होना, काम के दिनों में कटौती, जॉब कार्ड धारकों को काम नहीं मिलना तथा बजट में लगातार की जा रही कटौती यह साबित करती है कि केंद्र सरकार गरीब-विरोधी और मजदूर-विरोधी नीतियों पर चल रही है। अबू तमीम ने चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी मनरेगा को कमजोर करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं करेगी। यह आंदोलन सड़क से लेकर सदन तक जारी रहेगा। जब तक केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्र के रोजगार की इस महत्वपूर्ण योजना को उसके मूल स्वरूप में बहाल नहीं करती, मजदूरों का बकाया भुगतान नहीं करती और पर्याप्त बजट आवंटन सुनिश्चित नहीं करती, तब तक कांग्रेस का यह संघर्ष अनवरत जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि गरीबों के जीवन की सुरक्षा कवच है, और कांग्रेस पार्टी इसे हर हाल में बचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अंजनी मिश्र, महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, विश्वनाथ सिंह हज़ारी, सूरज राम, रघुनंदन पासवान, ठाकुर मनोज भारद्वाज, राम विलास राय, एनएसयूआई ज़िलाध्यक्ष राजन कुमार वर्मा, नगर अध्यक्ष डोमन राय, प्रखंड अध्यक्ष शंभु प्रसाद सिंह, आशुतोष कुमार, अब्दुल मालिक, उमेश चंद्र कुंवर, समौली झा, कपिलेश्वर कुंवर, अनिल कुमार कुशवाहा, उदय केतु चौधरी, फ़ैज़ अहमद फ़ैज़, मोईन रज़ा, भगवान लाल पासवान, राम बालक सिंह, आशुतोष कुमार, संजीव कुमार ठाकुर, आशुतोष कुमार भारती, अबू हैदर, सोहेल सिद्दीक़ी, मो० अरमान, अशोक कुमार, राम नरेश राय, राजीव कुमार, गौरी शंकर चौधरी, मो० इशाक, चंद्रेश्वर साहनी, श्याम सुंदर महतो, विनय प्रसाद केसरी, कारी पासवान, मो० शमीम राजा, सुमित्रा देवी, शंकर प्रसाद, विजय कुमार शर्मा, अमरजीत कुमार, भारत कुमार, विशाल कुमार रॉय, सचिन कुमार, गोलू कुमार, अमित प्रसाद केसरी, मो० ऐनुल, मो० नज़रुल, नरेश सिंह, मो० महफूज़ आलम, मो० रिज़वी, गोपाल कुमार, फुलेश्वर महतो, श्याम पूर्वे आदि लोग उपस्थित रहे।

