संत पॉल टीचर्स’ ट्रेनिंग कॉलेज बिरसिंहपुर में राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह सम्पन्न l
संत पॉल टीचर्स’ ट्रेनिंग कॉलेज बिरसिंहपुर में राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह सम्पन्न

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर/बिरसिंहपुर : संत पॉल टीचर्स’ ट्रेनिंग कॉलेज बिरसिंहपुर में राष्ट्रीय युवा दिवस और स्वामी विवेकानंद की जयंती अत्यंत ही श्रद्धा एवं प्रेरणादायी वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या महोदया डॉ. रोली द्विवेदी के साथ प्रशिक्षुओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके उपरांत असिस्टेंट प्रोफेसर मनोज कुमार ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया। डॉ. अमित पाण्डेय ने अपने वक्तव्य में राष्ट्रीय युवा दिवस की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए स्वामी विवेकानंद के विचारों को आज के युवाओं के लिए मार्गदर्शक बताया।

कार्यक्रम की विशेष कड़ी में डॉ. प्रवीर बेरा ने चित्रों के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के प्रेरक प्रसंगों को प्रस्तुत किया, जिससे प्रशिक्षुओं में गहरी उत्सुकता देखी गई। वहीं श्याम किशोर सिंह ने स्वामी विवेकानंद के जीवन-वृत्त पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए युवाओं को चरित्र निर्माण, आत्मविश्वास एवं राष्ट्रसेवा का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या महोदया ने युवाओ को मुख्य धारा में जुड़ने की अपील की और धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ। कॉलेज प्रशासन ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से प्रेरित कर उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित करना है।
