तुलसी दिवस मनाया गया ।

 


*जे०टी०न्यूज:-*

केसरिया/पू०च०

प्रखण्ड क्षेत्र के मठिया स्थित गिरि टोला सती स्थान के प्रांगन में शुक्रवार की शाम तुलसी दिवस पर एक  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जानकारी देते हुए वरिष्ठ भोजपुरी साहित्यकार रामकुमार गिरि चम्पारणी ने  बच्चों को क्रिसमस की जगह तुलसी पूजन दिवस मनाए जाने की प्रेरणा दी । बच्चों को बताया कि भारतीय संस्कृति में तुलसी पूजन का महत्व है। हमें प्लास्टिक के पेड़ों की जगह तुलसी के पेड़ की पूजा करनी चाहिए।
धरा के लिए वरदान है तुलसी भाजपा युवा नेता चित्राश राज श्रीवास्तव  ने बताया कि तुलसी केवल एक पौधा नहीं बल्कि धरा के लिए वरदान है। हिंदू धर्म में इसे पूज्यनीय माना गया है।

आयुर्वेद में तुलसी को अमृत कहा गया है क्योंकि ये औषधि भी है। तुलसी का नियमित उपयोग आपको उत्साहित, खुश और शांत रखता है। भगवान विष्णु की कोई भी पूजा बिना तुलसी के पूर्ण नहीं होती है ,मौके पर भोजपुरी विकास मंच के सचिव राकेश कुमार रत्न, उपाध्यक्ष रंजन कुमार,  शौकत अली,रसियन कुमार जयसवाल, दिलीप कुशवाहा समेत कई लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button