एनडी सरकार का अंतरिम बजट राष्ट्र को ऊर्जा देने वाला:पूर्व विधायक

एनडी सरकार का अंतरिम बजट राष्ट्र को ऊर्जा देने वाला:पूर्व विधायक

जे टी न्यूज, खगड़िया : एनडीए के साथ हमारी नई सरकार न्याय और भाईचारे के साथ सर्वांगीण विकास कार्यों को गति देने के लिए बनी है।ऐसे भी जदयू एनडीए की गठबंधन पूरानी है।उक्त बातें जदयू की पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने पत्रकारों से कही।

 

पूर्व विधायक श्रीमति यादव ने गत 01 फरवरी को लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट 2024 को राष्ट्र को आर्थिक रूप से ऊर्जा प्रदान करने वाला बजट बताया ।उन्होंने कहा कि इस बजट में युवा, महिला, किसान,

गरीब आदि सबका ख्याल रखा गया है।बजट में अगले पांच साल में 2 करोड़ गरीबों को पक्का मकान देने के लिए पीएम आवास योजना लक्ष्य, किराए पर रहने वाले को मकान,पीएम मत्स्य संपदा योजना का विस्तार,

एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने,9 से 14 साल की लड़कियों को मुफ्त टीकाकरण,आयुष्मान भारत योजना के तहत आशा,आँगनबाड़ी कर्मियों व सेविकाएं को हेल्थकवर देने,

इन्कम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं करने,40 हजार नॉर्मल रेल डिब्बे वन्दे भारत जैसे कोच में बदलने,तीन नए रेल कॉरिडोर शुरू करने एवं राज्यों के विकास के लिए 75 हजार करोड़ रुपये इत्यादि जन कल्याणकारी योजनाओं को गति देने के लिए तथा स्वर्णिम भारत के निर्माण के लिए सराहनीय बजट है।इस बजट का हम तहेदिल से स्वागत करते हैं।

Related Articles

Back to top button