राजद के वरिष्ठ नेता और पीरो के पूर्व प्रत्याशी काशीनाथ यादव का निधन

राजद के वरिष्ठ नेता और पीरो के पूर्व प्रत्याशी काशीनाथ यादव का निधन

 

जे टी न्यूज, पटना: राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पीरो के पूर्व प्रत्याशी काशीनाथ यादव के निधन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद , पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित राजद परिवार के नेताओं ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है
पटना 12 जनवरी 2026 :
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद , पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव,प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह, श्री उदय नारायण चौधरी,राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव डॉ श्रीमती कांति सिंह,श्री जयप्रकाश नारायण यादव, श्री भोला यादव, सैयद फैसल अली, श्री बिनु यादव,राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा, सांसद श्री सुधाकर सिंह,श्री सुरेंद्र प्रसाद यादव, श्री संजय यादव, पूर्व मंत्री श्री अशोक कुमार सिंह, श्री आलोक कुमार मेहता, श्री शिवचंद्र राम, प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, पूर्व विधायक डॉ अनवर आलम, श्री विजेंद्र प्रसाद यादव, श्री अरूण यादव,प्रदेश मुख्यालय प्रभारी श्रीमती मुकुंद सिंह सहित अन्य नेताओं ने समाजवादी नेता और पीरो विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी काशीनाथ यादव के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि उनके निधन से समाजवादी आंदोलन और राजद परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है । इनका निधन 70 वर्ष की उम्र में हो गया। ये वर्ष 2000 में पीरों विधानसभा से राजद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े।
ये हमेशा संघर्ष और आंदोलन के माध्यम से भोजपुर में अपनी अलग पहचान बनाए हुए थे। ईश्वर इनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे, और शोकाकुल परिवार को दुख सहने की सहनशक्ति प्रदान करे।

Related Articles

Back to top button