सुपौल में बिहार स्टेट डिजास्टर रिसोर्स नेटवर्क ( बी एस डी आर एन) को लेकर बैठक आयोजित

सुपौल में बिहार स्टेट डिजास्टर रिसोर्स नेटवर्क ( बी एस डी आर एन) को लेकर बैठक आयोजित

जे टी न्यूज, सुपौल( ब्यूरो चीफ प्रमोद यादव) :समाहरणालय, स्थित लहटन चौधरी सभागार में बिहार स्टेट डिजास्टर रिसोर्स नेटवर्क (BSDRN) के प्रभावी क्रियान्वयन एवं अद्यतन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य आपदा के समय उपलब्ध संसाधनों की त्वरित पहचान, समन्वय एवं प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करना था।

बैठक में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ( बी एस डी एम ए) के प्रतिनिधि, प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, जिले के सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया कि बीएस डी आर एन एक ऑनलाइन राज्य स्तरीय डेटाबेस है, जिसके माध्यम से आपदा के समय आवश्यक संसाधनों जैसे उपकरण, वाहन, प्रशिक्षित मानव संसाधन, राहत सामग्री आदि की जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराई जाती है। इससे बाढ़, आगजनी, सड़क दुर्घटना, नाव दुर्घटना, भूकंप सहित अन्य आपदाओं के दौरान गोल्डन आवर में त्वरित राहत एवं बचाव कार्य संभव हो पाता है।

बैठक के दौरान सभी विभागों, संस्थानों एवं संसाधन धारकों से अपील की गई कि वे अपने पास उपलब्ध संसाधनों का विवरण बी एस डी आर एन पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करें, ताकि आपदा की स्थिति में समयबद्ध एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। संबंधित पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में संसाधनों की नियमित अद्यतन प्रविष्टि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक के अंत में जिले में आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रभावी आपदा प्रबंधन प्रणाली को सुदृढ़ करने हेतु समन्वित प्रयास करने पर बल दिया गया।

Related Articles

Back to top button