जदयू ने चलाया सघन सदस्यता अभियान, सौ से अधिक लोगों ने ली सदस्यता
दायें–बायें छोड़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करें : मो. शहाब उद्दीन

जे टी न्यूज, खगड़िया:
जनता दल (यूनाइटेड) द्वारा सदस्यता अभियान 2025–2028 के तहत सोमवार को खगड़िया शहर के नाला रोड क्षेत्र में सघन सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान सौ से अधिक लोगों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की।
इस अभियान का नेतृत्व जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो. शहाब उद्दीन तथा जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने संयुक्त रूप से किया।
मौके पर जनसंपर्क के दौरान मो. शहाब उद्दीन ने विशेष रूप से अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा समाज से अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही इन वर्गों को सामाजिक न्याय के साथ सर्वांगीण विकास का वास्तविक लाभ मिला है। आज शिक्षा, रोजगार, सम्मान और सुरक्षा का वातावरण बना है। इसलिए दायें–बायें की राजनीति छोड़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के द्वारा निर्धारित लक्ष्य दो लाख के जगह पांच लाख सदस्य बनाने का जो जदयू जिला अध्यक्ष सह सदर विधायक बबलू कुमार मंडल तथा जदयू के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजकुमार फोगला के नेतृत्व में हमलोगों ने जो संकल्प लिया उसे पुरा करने अपने लक्ष्य के करीब पहुंच गए हैं।

वहीं जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि हमारे सर्वमान्य नेता और विकास पुरुष नीतीश कुमार के नेतृत्व में अनुसूचित जाति, पिछड़ा–अतिपिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, युवा और महिलाओं के बीच अभूतपूर्व विकासात्मक जागरूकता आई है। शिक्षा, चिकित्सा, सड़क रखरखाव, पुल निर्माण, पेयजल, बिजली, सिंचाई, युवाओं को रोजगार व सरकारी नौकरी तथा महिला सशक्तिकरण जैसी अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतरी हैं।
उन्होंने कहा कि इसके बावजूद यदि हमारे बीच के लोग इधर-उधर ताक-झांक करते हैं तो यह विकास का अपमान है। यदि हम बिहार को उन्नत, विकसित, सशक्त और आत्मनिर्भर देखना चाहते हैं तथा अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं, तो जदयू की सदस्यता लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को और मजबूत बनाना होगा।
इस अवसर पर जदयू नेता मोहम्मद सैफ,मो0 कैफ, जदयू तकनीकी एवं श्रम प्रकोष्ठ के नगर परिषद अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र कुमार, ललन सिंह, उदय चौधरी, आलमगीर, आसमां बेगम, मो. रिजवान, शहंशाह, मो. अरशद एवं शनातव्यशू सहित बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।




