नए बजट में वार्ड सदस्यों के लिए बेहतर करने की उठी मांग

नए बजट में वार्ड सदस्यों के लिए बेहतर करने की उठी मांग

दो साल से अधिक बीत जाने के बाद भी वार्ड पार्षदों को कार्य नही मिलने से जताया नाराजगी

 

जे टी न्यूज, खगड़िया :

वार्ड सदस्य संघ के परबत्ता प्रखंड उपाध्यक्ष सह वार्ड सदस्य सदस्य प्रतिनिधि डॉक्टर सत्येंद्र कुमार यादव ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वार्ड सदस्यों के कार्यकाल के ढाई साल बीते जाने के बाद भी वार्ड सदस्यों को उनका हक़ और अधिकार नहीं मिला है।

इसलिए मौजूदा बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री, मुख्यमंत्री एवं राज्य के उपमुख्यमंत्री से मांग करूंगा की वार्ड सदस्य के हक और अधिकार के लिए इस बजट सत्र में कुछ नया करने का सोचें नहीं तो हम लोग सभी चट्टानी एकता के साथ समस्त बिहार के वार्ड सदस्यों के द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान चटनी एकता के साथ एकजुट होकर विधानसभा घेराव करने का काम करेंगे ।

उसी जगह फैसला होगा वार्ड सदस्यों और विधानसभा के सभी सदस्यों के साथ क्योंकि सभाएं तीन होती हैं ग्राम सभा विधानसभा और लोकसभा के सदस्य और विधानसभा के सदस्य सरकार के तरफ से सारी सुख सुविधा लेते हैं लेकिन ग्राम सभा के सदस्यों के साथ भेदभाव किया जाता है

यह कहां की नीति है की ग्राम सभा के सदस्यों के साथ भेदभाव किया जाए या कहीं से उचित नहीं है सरकार जल्द से जल्द इस विधानसभा के सत्र में वार्ड सदस्यों के लिए जो सम्मानजनक कार्य है वह देने का काम करें।

Related Articles

Back to top button