राजद जांच कमिटि पहुंचा पीड़ित परिवार को सहायता व निर्षोद तय लोगों को मुकदमा से मुक्त हो की मांग
राजद जांच कमिटि पहुंचा पीड़ित परिवार को सहायता व निर्षोद तय लोगों को मुकदमा से मुक्त हो की मांग

जे टी न्यूज, खगड़िया: राजद की सात सदस्यीय जांच कमेटी आज पहुंचे खगड़िया वहीं राजद की राज्य स्तरीय कमेटी खगड़िया पहुंचकर दुष्कर्म बाद हत्या मामले की जांच की. मंगलवार को पूर्व विधानसभा स्पीकर सह राजद के उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के नेतृत्व में टीम पहुंचते ही टीम ने बताया कि 4 वर्ष की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या करना अमानवीय एवं जघन्य अपराध है. इस घटना को लेकर राष्ट्रीय जनता दल बिहार के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने संज्ञान लेते हुए राजद के राज्यस्तरीय पदाधिकारियों के साथ विचारों उपरांत निर्णय लिया गया है कि इस संपूर्ण मामले की पार्टी द्वारा सभी बिंदुओं पर स्थलीय जांच कराया जाएगा. इसके लिए सात सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गयी है. जांच कमेटी के अध्यक्ष पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी,

सदस्य राष्ट्रीय महासचिव अलख निरंजन उर्फ बिनु यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष मधु मंजरी, प्रदेश महासचिव बल्ली यादव, प्रदेश प्रवक्ता सारिका पासवान, युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव, राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव थे।प्रदेश अध्यक्ष ने जांच कमेटी से तीन दिनों के अंदर स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रिपोर्ट करने के आलोक में कहा गया है कि कमेटी घटना में जांच कर जिला अतिथि गृह में जाँच टीम ने प्रेस वार्ता में प्रशासन व सरकार पर दोहरी नीति का आरोप लगाया । पूर्व विधान सभा अध्यक्ष ने निर्षोद लोगों को अविलंब मुक्त करने तथा पीड़ित परिवार को मुआबजा देने तथा सरकार के के योजनाओं का लाभ ग्राम में तीन सौ परिवारों को करने की बात कहीं । मौके पर राजद नेता नरेश सहनी,पंकज यादव सहित दर्जनों राजद नेता मौजुद दिखे ।



