श्रद्धा, सम्मान और स्मृतियों में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित नारायण सिंह कलाकार

श्रद्धा, सम्मान और स्मृतियों में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित नारायण सिंह कलाकार

जे टी न्यूज़, अररिया / नरपतगंज :

सीमांचल के प्रख्यात एवं वरिष्ठ चित्रकार, कला के क्षेत्र में अपने अमूल्य योगदान के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित तथा अररिया के पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष रणधीर सिंह जी के पूज्य पिताजी स्वर्गीय नारायण सिंह जी के निधन के उपरांत नरपतगंज प्रखंड के मधुरा उत्तर सिंह टोला स्थित आवास पर आयोजित संपीडन संस्कार में श्रद्धा और संवेदना का अद्भुत संगम देखने को मिला।
इस अवसर पर नरपतगंज विधायक देवंती यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक प्रतिनिधि एवं मीडिया कर्मी उपस्थित हुए। सभी ने दिवंगत आत्मा के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और मौन रखकर उन्हें नमन किया।
“अपूरणीय क्षति है स्व० नारायण सिंह जी का जाना”
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए विधायक देवंती यादव ने कहा—
“स्वर्गीय नारायण सिंह जी का निधन न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है। वे सादगी, संस्कार और कर्मठता की प्रतिमूर्ति थे। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।”

उनके शब्दों में संवेदना के साथ-साथ क्षेत्र के प्रति एक गहरा आत्मीय जुड़ाव भी झलकता रहा।
दलगत सीमाओं से ऊपर उठी संवेदना इस मौके पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सह परशुराम परिषद के राष्ट्रीय संयोजक पंडित अजय कुमार झा,पूर्व प्रत्याशी रंजीत यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष आलोक भगत,संतोष सुराना सहित विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक और मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे। यह दृश्य अपने आप में यह दर्शाता है कि स्वर्गीय नारायण सिंह जी का व्यक्तित्व राजनीति से ऊपर, समाज से जुड़ा हुआ था।

स्मृतियों में जीवित रहेंगे स्वर्गीय नारायण सिंह जी का जीवन सादगी, संस्कार और समाज के प्रति समर्पण का प्रतीक रहा। उनका जाना भले ही एक शारीरिक रिक्तता छोड़ गया हो, लेकिन उनके विचार, मूल्य और कर्म क्षेत्र की स्मृतियों में सदैव जीवित रहेंगे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।

Related Articles

Back to top button