दीनी तालीम के साथ साथ मदरसों में बच्चों को रोजगारपरक एवं नैतिक तालीम देना भी बेहद जरूरी – मो नियाज़
कंबल वितरण कार्यक्रम में पूर्व विधायक फराज फातमी एवं सांसद प्रतिनिधि विष्णुदेव यादव ने किया शिरकत
दीनी तालीम के साथ साथ मदरसों में बच्चों को रोजगारपरक एवं नैतिक तालीम देना भी बेहद जरूरी – मो नियाज़
कंबल वितरण कार्यक्रम में पूर्व विधायक फराज फातमी एवं सांसद प्रतिनिधि विष्णुदेव यादव ने किया शिरकत

जे टी न्यूज, मधुबनी : बिस्फी प्रखंड के बभनगामा गांव स्थित हारूनिया मदरसा के प्रांगण एवं जमा फाउंडेशन के तत्वाधान में हर वर्ष की तरह इस बार भी शनिवार को कड़ाके की ठंड एवं सर्द के मौसम में लगभग चार सौ गरीब गुरबों के बीच कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जोरा साक्को उम्मीद फाउंडेस के सहयोग से कंबल वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं सफल संचालन युवा समाजसेवी मो मिराज के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक फराज फातमी ने कहा कि इस ठंड के समय गरीबों के बीच कंवल वितरण कर बहुत नेक काम किया जा रहा है। मिथिला टीचर ट्रेनिंग के संस्थापक चेयरमैन मो नियाज़ अहमद ने कहा कि मदरसा में बच्चों को दीनी तालीम के अलावे रोजगारपरक तालीम भी दिया जाना चाहिए ताकि मदरसा से बाहर निकलने के बाद बच्चे बड़े हो कर रोजी रोटी का इंतजाम कर सके ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि विष्णुदेव सिंह यादव ने कहा कि की इस भीषण ठंड के मौसम में गरीबों के लिए जो काम सरकार के नुमाइंदे को करना चाहिए वो काम जमा फाउंडेशन के साथियों के द्वारा कर एक मिशाल कायम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नफ़रत के इस माहौल एवं बाजार में इंसानियत ,जम्हूरियत को बचाने के लिए सेकुलर विचार के लोगों को आगे आना चाहिए। वहीं राजद के जिला युवा उपाध्यक्ष मो गालिब ने कहा कि गरीब गुरबों के हितों में हर संभव प्रयास ही हम सबों की प्राथमिकता रही हैं।
कार्यक्रम को मुखिया प्रतिनिधि कलाम कुरैशी, युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष मो गालीब, मोजीव, हाजी बदीउजम्मा ,हाजी नजरान ,मोफरमान उर्फ गुडु,मो बबलू ,राजद नेता कमरे आलम , एवं जितेंद्र प्रसाद उर्फ मुन्ना यादव के अलावे कई गणमान्य लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

