जनता के जीवन को आसान बनाने हेतु सुपौल जिला प्रशासन का आदेश प्रभावी
जनता के जीवन को आसान बनाने हेतु सुपौल जिला प्रशासन का आदेश प्रभावी
जे टी न्यूज, सुपौल:
मुख्य सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार पटना के पत्रांक-3/C.S./M-27/2018-83 दिनांक 09. 01.2026 द्वारा राज्य के सभी नागरिकों के दैनिक जीवन में आने वाली कठिनाईयों को कम कर उसके जीवन को और आसान बनाने के मकसद से सात निश्चय-3 के सातवें निश्चय “सबका सम्मान जीवन आसान” (Ease of Living) के निमित्त प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़, संवेदनशील एवं जवाबदेह बनाने हेतु निम्न दिशा-निर्देश दिए गए हैं-दिनांक 19.01.2026 से सप्ताह के दो कार्यदिवस (सोमवार एवं शुक्रवार) सभी कार्यालय प्रधान अपने कार्यालय कक्ष में आमजनों से सम्मानपूर्वक मिलेंगे और संवेदनशीलता के साथ शिकायतों का त्वरित निराकरण करेंगे।
अपरिहार्य कारणवश यदि कार्यालय प्रधान कार्यालय में उपस्थित नहीं रहते हैं तो अपने स्थान पर किसी वरीय पदाधिकारी को अधिकृत किया जाएगा।
सभी कार्यालयों में आगंतुकों के लिए बैठने, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था की जाएगी।
प्राप्त शिकायतों के पंजीकरण (पंजी) का संधारण होगा और उनके निपटान की सतत निगरानी सुनिश्चित की जाएगी।
सभी कार्यालय प्रधान को उक्त आदेश का अनुपालन करने हेतु आदेश ज्ञापांक 111-1/गो० दिनांक 16.01.2026 द्वारा निदेशित किया गया है।
जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उप विकास आयुक्त, और उनकी भी अनुपस्थिति में अपर समाहर्त्ता आमजनों से मिलेंगे।


