महाकुंभ थीम पर मां शारदे का पूजनोत्सव श्रद्धालुओं का ध्यान खींच रहा

महाकुंभ थीम पर मां शारदे का पूजनोत्सव श्रद्धालुओं का ध्यान खींच रहा

जे टी न्यूज, विभूतिपुर:( संबादता – विनय रॉय )
विभूतिपुर प्रखंड के विभूतिपुर पंचायत स्थित गैलेक्सी प्री/ पब्लिक स्कूल परिसर में ज्ञान की देवी वीणापाणिनी मां शारदे का पूजनोत्सव प्रयागराज महाकुंभ के तर्ज पर किया गया, आगंतुक श्रद्धालुओं को बरबस ध्यानाकर्षण करता चर्चा का विषय बनता रहा। हर साल अलग अलग समसामयिक विषयों पर आधारित साज सज्जा से युक्त अलग खास संदेश देती है। इस संस्था के प्रिंसिपल लाल बाबू चौधरी सकारात्मक और अन्वेषणवादी रहे हैं।इनने संबंधित पत्रकार से कहा कि अगले साल कुछ खास देखने को मिलेगा। न केवल पूजा पाठ में बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी एक अलग पहचान बना चुकी ये संस्थान सर्वोत्कृष्ट अंजाम देती आ रही है।

Related Articles

Back to top button