डबल इंजन की तथाकथित सुशासन सरकार में अपराधी बेखौफ
अपहृत युवक की हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी
- डबल इंजन की तथाकथित सुशासन सरकार में अपराधी बेखौफ
अपहृत युवक की हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी
हत्या से जल रहा बिहार कहा है डबल इंजन की तथाकथित सुशासन सरकार
जे टी न्यूज, मुजफ्फरपुर : जिला के सकरा थाना अंतर्गत मारकन ग्राम निवासी अपहृत युवक मनीष कुमार की अपराधियों ने 15 जनवरी के रात्रि में हत्या कर इलाके में सनसनी फैला दी। प्राप्त सूचनानुसार अपहृत मनीष की लाश मनियारी थाना द्वारा बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम करवा कर तुरंत ही अंतिम संस्कार करवा दिया गया। जबकि लाश की बरामदगी एवं अंतिम संस्कार की सूचना परिवार के लोगों को नहीं दी गई जो अपराध कर्मियों के साथ मनियारी थाना की मिली भगत का संदेह पैदा करता है।

परिवार के सदस्यों एवं ग्रामीणोंको जब इस घटना की सूचना मिली तो आक्रोशित हो कर मारकन चौक को जाम कर अपराधियों एवं दोषी पुलिस कर्मियों पर जल्द से जल्द करवाई कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग करने लगे।
सूत्रों की माने तो अपराधियों ने मनिहारी थाना के मिली भगत से हत्या को अंजाम दिया ऐसी चर्चा क्षेत्र में आग की तरह फैली है। जानकारी के मुताबिक मनिहारी थाना का कहना है कि समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड के रेलवे लाइन पर शव बरामद किया गया था और उसे मेडिकल कॉलेज भेज कर पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार कर दिया गया है जबकि रेलवे लाइन पर कोई शव मिलता है तो यह पुलिस यानी जीआरपी का क्षेत्र होता है ऐसे भी किसी भी शव को पोस्टमार्टम के बाद 72 घंटा इंतजार नियम अनुसार करना चाहिए परंतु अपराधियों के साथ संलिप्ता से मनिहारी थाने के थाना प्रभारी ने मनीष कुमार के शव को दाह संस्कार करा दिया जिस से पुलिस प्रशासन संदेह के घेरे में है इस बाबत स्थानीय ग्रामीण ने आज 4:00 बजे से लगातार मुजफ्फरपुर समस्तीपुर राष्ट्रीय मार्ग 28 को जाम कर रखा है समस्तीपुर से लेकर मुजफ्फरपुर तक राष्ट्रीय उच्च पथ जाम हो गया है जिस कारण दिल्ली लखनऊ गोरखपुर पटना हाजीपुर सभी मार्ग अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीणों की माने तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि क्या थाना प्रभारी को नियम कानून का ज्ञान नहीं है या वो अपराधियों को बचाने हेतु ऐसा कदम उठाया। संदेह के घेरे में है थाना प्रभारी और मुजफ्फरपुर पुलिस प्रशासन। क्या मृतक के परिजनों को न्याय मिलेगा या लीपा पोती कर मामला रफा दफा कर दिया जाएगा।

