फार्मर रजिस्ट्री के तहत फार्मर आई डी निर्माण केम्प का अ0 कृषि पदा0 रोसड़ा द्वारा औचक निरिक्षण

फार्मर रजिस्ट्री के तहत फार्मर आई डी निर्माण केम्प का अ0 कृषि पदा0 रोसड़ा द्वारा औचक निरिक्षण

जे टी न्यूज, विभूतिपुर:

अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रोसड़ा हरेराम सिंह के द्वारा किया गया । निरिक्षण के क्रम में उपस्थित किसानों एवं कर्मियों को कई निर्देश दिये गये । उनके द्वारा कहा गया कि कल दिनांक 21-01-2026 तक केम्प है । इसका आप सभी किसान भरपुर फायदा उठावें। जो भी किसान अभी तक EKYC नही करायें हैं । अविलंव कृषि विभाग के कर्मी के पास जाकर उसे करा लें। इसके बाद राजस्व विभाग के कर्मी के पास जमीन का राजस्व रसीद आधार कार्ड ले जाकर फार्मर आई डी जेनरेट करवा लें। फार्मर आई डी के उपयोग और महत्व पर कई किसानों से बात-चीत भी की गई। कैम्प के कार्य को तीव्र गति से आगे बढ़ाने के लिए किसान सलाहकार प्रेम चन्द्र सिंह, राजस्व कर्मचारी विवेक कुमार तथा सर्वे अमीन दीपक कुमार को निर्देश दिये । किसानों से उन्होंने कहा जब तक आप सब रहेंगे हमारे कर्मी काम करते रहेंगे । जरूरी हो तो कार्य अवधि के बाद भी इनसे आप लोग काम लें। मौके पर किसान सेवा निवृत शिक्षक श्री राम चन्द्र महतो, पूर्व मुखिया अरुण कुमार राय, वार्ड सदस्य दीपक कुमार, विजय कुमार रामचन्द्र महतो, विशेश्वर महतो, उमा कांत, दिनेश कुमार दिनकर राम भरोस चौधरी, कामता शरण चौधरी, बैद्यनाथ चौधरी, राम सागर महतो शंकर महतो के अलावें सैकड़ो लोग उपस्थित थे । अंत में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए अगले कैम्प की ओर प्रस्थान कर गये ।

Related Articles

Back to top button