अंचल कार्यालय में लगा जनता दरबार अंचलाधिकारी तान्या कुमारी ने ऑन द

अंचल कार्यालय में लगा जनता दरबार अंचलाधिकारी तान्या कुमारी ने ऑन द
जे टी न्यूज़ ,करगहर/रोहतास (निरंजन तिवारी) : आम जनों को परेशानी को

ध्यान में रखते हुए रोहतास जिलाधिकारी नवीन कुमार के द्वारा प्रखंडमुख्यालय में भूमि विवाद को लेकर अंचलाधिकारी को जनता दरबार लगाने का आदेश एवं निर्देश दिया गया था। जिससे आम लोगों को भूमि संबंधी स्पॉट चार मामले का किया निष्पादनपरेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। वहीं शुक्रवार के दिन प्रखंड मुख्यालय में अंचलाधिकारी तान्या कुमारी के द्वारा जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार में प्रखंड मुख्यालय के कोने-कोने से आए हुए सभी फरियादियों ने अपना-अपना आवेदन अंचलाधिकारी के समक्ष दिया। कुल मिलाकर चार आवेदन हि प्राप्त हुए। अंचलाधिकारी बारीकियों से आवेदन पर विचार करते हुए नम्रता पूर्वक फरियादियों से बात कर ऑन द स्पॉट चार मामले को की निष्पादन। जिसमें दो मामले करगहर प्रखंड अंतर्गत ग्राम सिवन का वही एक मामला अरूही व एक सेमरी का अंचलाधिकारी के द्वारा निष्पादन किया गया। साथ ही फरियादियों से नम्रता पूर्वक बात कर उनकी परेशानियों को और आगे भी जानने का प्रयास की । और उपस्थित सभी फरियादियों से बोली कि किसी तरह की भूमि विवाद से यदि कोई समस्या आपको उत्पन्न होता है तो बे हिचक हमारे कार्यालय में आकर आवेदन के माध्यम से अपनी बात कह सकते हैं। मैं भली-भांति उसे निष्पादन करने की भरपूर कोशिश करूंगी। मामला निष्पादन होने के बाद सभी फरियादिगण फुले नहीं समांए और खुशीपूर्वक अपने घर भी लौट गए।

Related Articles

Back to top button