वार्षिक खेल दिवस के अन्तिम दिन बच्चों ने दिखाया अत्यधिक जोश व दमखम
वार्षिक खेल दिवस के अन्तिम दिन बच्चों ने दिखाया अत्यधिक जोश व दमखम

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: संत पॉल सेकेण्ड्री स्कूल वीरसिंहपुर के प्रांगण में हो रहे वार्षिक खेल दिवस के तीसरे व अन्तिम दिन बच्चों ने अपनी-अपनी प्रतीभा दिखाई। बारों हॉउस के बच्चों ने अत्यधिक जोश एवं दमखम के साथ सभी खेल का आनन्द लिया। छात्रों के लिए उत्साह, टीम वर्क और शारीरिक फिटनेश का एक प्रमुख उत्सव है, जिसमें दौड, कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, रिले रेस, जैसे गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। यह विर्षिक खेल आयोजन छात्रों में अनुशासन सिखने और खेल प्रतिमाओं को निखारने का एक अच्छा अवसर प्रदान करता है।
चारों हॉउस में प्रथम स्थान अशोका हॉउस, द्वितीय स्थान शिवाजी हाउस एव तृतीय स्थान टैगोर हॉउस ने प्राप्त किया।
सर्वश्रेष्ठ एथेलिट का पुरस्कार लड़की में आकाश कुमारी 10 वीं. रितीका कुमारी 7 वीं कक्षा को तथा लड़का में अंकित कुमार 9 वीं, शिवम कुमार 7 वीं कक्षा को दिया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के सम्मानीय श्री उमाचरण सिंह, श्री अविनाश कुमार, प्रधानाचार्य श्री सतीश कुमार पिल्लैई एवं विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकगण व अभिभावकगण उपस्थित रहे। सभी ने माना कि इस तरह के आयोजन से बच्चें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और अनुशासन का महत्व सिखते है।
इस कार्यक्रम को परिचालित कराने में खेल शिक्षक सूर्याकांता मल्लिक, शहनाज परवीन, सभी शिक्षकगण और शिक्षकेत्तर कर्मचारी का योगदान सराहनीय रहा।

