बेनीबाद में पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा किया बरामद,पीकप भी ज़ब्त!!!
जेटी न्यूज
मुजफ्फरपुर ::- मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट ओपी क्षेत्र के भरतनगर बागमती नदी के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक पीकप वैन से चार पैकैट गाजां बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि बरामद गांजा की कीमत लाखों रूपये आंकी गई है।मौके से धंधेबाज भागने में सफल हो गया। पीकप वैन को ज़ब्त कर पुलिस थाने ले आयी है।बताया जा रहा है कि पीकप वैन में अनारस लोड था।
जिसमें छिपाकर गांजा तस्करो ने गांजा नदी किनारे अनलोड कर रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पिकप वैन समेत गांजा को जब्त कर लिया है।ओपी प्रभारी रामविनय कुमार ने बताया कि पुलिस गाड़ी नः द्वारा डीटीओ कार्यालय से संपर्क कर वाहन मालिक का पता लगा रही है। फिलहाल अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है ।
