दो प्रखंडों को जोड़ने वाली पुलिया कर रही दुर्घटना को आमंत्रित पुलिया का निर्माण नहीं होने से लोगों में आक्रोश 

 

जेटी न्युज हरि शम्भु मधुबनी हरलाखी

प्रखंड अंतर्गत विशौल पंचायत के रामपुर गांव से महथौर कटैया को जानेवाली वर्षों पुरानी पुलिया दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है.दो प्रखंडों को जोड़ने वाली यह मार्ग गढ़े में तब्दील है. आलम यह है कि उक्त क्षतिग्रस्त पुलिया से चार पहिया वाहन जा नहीं सकते और दो पहिया व तीन पहिया वाहनों से आवागमन करना खतरे से खाली नहीं है. इस समस्याओं को लेकर स्थानीय विजय महतो,अमर महतो,धनीक लाल यादव, अजीत महतो,हेमंत पंडित, राम एकवाल सिंह समेत अन्य लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि कई वर्षों से यह पुल क्षतिग्रस्त है. पुलिया के दोनों तरफ का आधा एप्रोच टूटा हुआ है. जिससे आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है. उक्त पुल पर आए दिन वाहन चालक घायल हो जाते है.इतना हि नहीं मो जाकिर के घर से उक्त पुलिया तक व पुल के बाद बासोपट्टी क्षेत्राधीन महथौर चौक को जानेवाली सड़क भी गढ़े में तब्दील है. जिससे बरसात के दिनों में पैदल भी चलना मुश्किल हो जाता है. कहा कि चुनाव के वक्त प्रतिनिधि के द्वारा पुलिया का निर्माण व पीसीसी सड़क बना देने का वादा कर दिया जाता है, लेकिन जीत जाने के बाद सुधी तक लेने नहीं पहुंचते.

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button