डीआरएम कार्यालय को किया जा रहा सेनेटाईज्ड

कार्यालय, जेटी न्यूज
समस्तीपुर। रेलवे प्रशासन ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय , समस्तीपुर के दो कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर संपूर्ण मंडल कार्यालय को सेनेटाईज्ड कराने का निर्णय लिया है। इसलिए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में लगातार दो दिनों दिनांक 12 एवं 13.07.2020 को सेनेटाईजेशन का कार्य किया जायेगा।
एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 12.07.2020 को रविवार होने के कारण मंडल कार्यालय बन्द है तथा दिनांक 13.07.20 सोमवार को कार्यालय अवकाश घोषित कर दिया गया है ताकि सेनेटाईजेशन का कार्य निर्बाध रूप से सम्पन्न कराया जा सके।
इस दौरान मंडल के कार्यालय अवस्थित सभी अधिकारियों के कार्यालय कक्ष, कर्मचारियों के बैठने का स्थान, सभा कक्ष, कन्ट्रोल कक्ष के साथ – साथ अन्य स्थलों को पूरी तरह से सेनेटाईज्ड कराया जाएगा। इसे ध्यान में रखते हुए दिनांक 13.07.2020 सोमवार को सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने आवास पर ही रहने का निर्देश दिया गया है।


