बेतिया रेलवे स्टेशन पर तैनात रेल पुलिसकर्मी, कोरोना महामारी फैलाने में निभा रहे है अग्रणी भूमिका।

बेतिया।

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में,अवस्थित, बेतिया रेलवे स्टेशन पर तैनात रेल पुलिस कर्मी ,इन दिनों कोरोना महामारी फैलाने का काम कर रहे हैं ,ऐसा देखने को मिल रहा है कि बेतिया रेलवे स्टेशन पर तैनात रेल पुलिसकर्मी ड्यूटी के समय, बिना टोपी व मासक और बिना सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार किए, स्टेशनों पर चक्कर लगा रहे हैं ,इतना ही नहीं,रेल यात्री के साथ मिलकर गप शप लगा रहे हैं, जबकि सरकारी गाइडलाइन के अनुसार, सभी लोगों को चाहे ,वह रेल पुलिसकर्मी हो, पदाधिकारी, या आम आदमी, सभी लोगों को मास्क का प्रयोग व समाजिक दूरी बनाकर ही काम को अंजाम देना है, मगर ठीक इसके विपरीत, बेतिया रेलवे स्टेशन पर तैनात रेल पुलिसकर्मी इससेअनभिग होकर ड्यूटी करते नजर आ रहे हैं, ऐसी इस स्थिति में ,यह नजारा देखने के बाद ,एक पत्रकार ने स्टेशन पर तैनात रेल पुलिसकर्मी से,टोपी पहनने, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाने का आग्रह किया तो, उक्त रेल पुलिसकर्मी, पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करते हुए, रेलवे पूछताछ काउंटर पर से भगा दिया, साथ ही उसने कहा कि रेल प्लेटफार्म टिकट लेकर के आओ ,तभी वह पत्रकार पूछताछ काउंटर से हटकर व प्लेटफॉर्म टिकट लेने गया ,तो देखा कि टिकट काउंटर पर कोई रेल कर्मी उपस्थित नहीं है,ऐसी स्थिति में, कैसे आम जनता टिकट काउंटर पर टिकट कटाने की जरूरत महसूस करेगा,यह स्थिति प्रति रात्रि की है, यह घटना भी ,रात्रि 1:00 बजे की है ,जब पत्रकार अपने एक संबंधी को स्टेशन पर ,मुंबई से आने वाली ट्रेन से रिसीव करने पहुंचे थे ,इस खबर से संबंधित, रेलवे पूछताछ काउंटर का विडियो, संबंधित रेल पुलिस का वीडियो देखने से स्पष्ट हो जाएगा, और रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात रेल पुलिसकर्मी की गलती भी सामने नजर आ जाएगी, अब देखना यह होगा कि रेलवे पुलिस विभाग के पदाधिकारी ,ऐसे ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी पर, क्या प्रतिक्रिया लेते हैं, यह आने वाला समय ही बताएगा। अगर रेलवे विभाग के द्वारा इस पुलिसकर्मी पर कोई कार्यवाही नहीं होती है, तो मजबूर होकर,आगे की कार्रवाई हेतु संबंधित रेलवे विभाग के उच्च पदाधिकारियों के पास आवेदन के माध्यम से, वीडियो संलग्न कर भेजा जाएगा।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button