*नहाने गए 16 वर्षीय किशोर की नदी में डूबने से मौत*

जेटीन्यूज़
यूपी:
सहायल थाना क्षेत्र के गांव सहायल अरिंद नदी में स्नान के दौरान छात्र की डूबने से मौत हो गयी।
मृतक छात्र चरनजीत कठेरिया पुत्र शिवकुमार उम्र 16 वर्ष निवासी सहायल जो कि अपने साथियों के साथ कस्बे के बाहर से निकली अरिंद नदी पर स्नान करने गया था। नदी में स्नान करते समय चरनजीत नदी के किसी गहरे गड्ढे में चला गया। मगर उसके साथियों ने चरनजीत का काफी इंतजार किया।
जब वह नदी के पानी मे नहीं दिखाई दिया। तो दौड़कर छात्रों ने ग्रामीणों को सूचना दी। वही सूचना पर ग्रामीण नदी की तरफ दौड़ पड़े वहीं ग्रामीणों व गोताखोरों ने अथक प्रयास के बाद तीन घंटे बाद किशोर की लाश को नदी से निकाला। वही सूचना मिलने पर सहायल पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी थी। म्रतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। म्रतक छात्र ने इसी वर्ष हाई स्कूल की परीक्षा पास की थी। वही मोहल्ला वासियो ने बताया कि चरनजीत बहुत सरल स्वभाव का लड़का था। छात्र की मौत पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

