जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष हुए आमने-सामने। –मामले में सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, दो गिरफ्तार।

जेटी न्यूज
नौतन(संसू):- स्थानीय थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी स्थित राम-जानकी मंदिर के सामने उत्तर ग्रामीण बैंक के पास जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुई। मारपीट में पुलिस ने सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। एवं दो लोगों को हिरासत में लिया है। इस बाबत चुरामन पट्टी निवासी पन्नालाल महतो, गिता देवी,विजय यादव एवं सद्दाम हुसैन पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया है, कि ग्रामिण बैंक स्थित जमीन को वृता टोला निवासी विजय शर्मा ने रजिस्ट्री कराया है। जिसपर विजय शर्मा रह रहे हैं। मंगलवार को उक्त आरोपी एवं अन्य लोग हरवे हथियार से लैस होकर गाली गलौज करने लगे एवं गिता देवी के आदेश पर लाठी डंडे से मारने लगे। मारपीट कर घर में रह रहे लोगों को निकाल ताला लगा दिया। आगे बताया कि गिता देवी जबरदस्ती एवं रंगदारी पूर्वक बाहर के लोगों से कब्जा कराना चाहती है। वही दुसरे पक्ष के गिता देवी ने पन्नालाल महतो,विजय शर्मा मोतीलाल ठाकुर एवं हिरालाल प्रसाद के उपर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया है, कि राम-जानकी मंदिर के सामने अवस्थित मकान पक्का का है। जिसमें निचे किराये का मकान एवं उपर ग्रामीण बैंक चलता है। उस जमीन को मेरा बड़ा लड़का दिपु कुमार द्वारा चुपके से उक्त लोगों के जलफासी के तहत रजिस्ट्री करा लिया गया। मंगलवार दोपहर जब किराया लेने गई तो उक्त आरोपी पहले से घात लगाए हरवे हथियार से लैस होकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। थाना अध्यक्ष अनुज कुमार पांडे ने बताया कि इस जमीन पर पूर्व से विवाद चल रहा था। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी थी तभी दोनों पक्ष द्वारा मारपीट करने लगा। पुलिस दोनों का आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों पक्षों से एक एक को गिरफ्तार किया है एवं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।।


