रंगदारी मामले में चार पर प्राथमिकी दर्ज।

जेटी न्यूज।
नौतन(पश्चिमी चम्पारण):- स्थानीय थाना क्षेत्र के धुमनगर कुर्मी टोला गांव मे रंगदारी मे दो लाख रुपये नही देने पर खरीदगी जमीन पर झोपड़ी बनाने का मामला प्रकाश मे आया है । इस बावत दिनेश राय ने पुलिस को आवदेन देकर बताया कि बीते तेईस नवंबर की सुबह आठ बजे गांव के ही तपसी राय, महेन्द्र राय, प्रमोद राय और राज किशोर राय उनके खरीदगी जमीन पर झोपड़ी बना कर कब्जा कर लिये है । तथा दो लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे है । प्रभारी दरोगा अमीत कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस आवेदन के आलोक मे कांड अंकित कर कार्रवाई मे जूट गयी है ।।

Website Editor :- Neha Kumari


