हत्या के आरोप में सास व ससुर गिरफ्तार ।

जेटी न्यूज।
योगापट्टी/पश्चिम चम्पारण:- स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के एक गांव से अपनी बहू को आग लगा जलाकर हत्या करने के आरोपी सास व ससुर को स्थानीय थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है । थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि महीनों पूर्व थाना क्षेत्र के जगीराहां गांव निवासी दिलीप शर्मा की पत्नी बिंदु देवी की हत्या उसके पति सास लाल बदन देवी ससुर बलिस्टर शर्मा व भैसुर सहित परिवार के आधा दर्जन सदस्यों पर किरासन तेल छिड़क आग लगा जलाकर हत्या कर देने की एफ आई आर मृत महिला के पिता ने स्थानीय थाने में दर्ज कराया था ।

जिसमें मृत महिला के पति को दो माह पूर्व जेल भेजा जा चुका है । व सास ससुर को शुक्रवार कि शाम गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस गश्ती टीम के द्वारा एएसआई झरी लाल यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा उसके निवास स्थान पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया गया है । इधर थाना क्षेत्र के अमैठिया गांव के बैधनाथ ठाकुर को शराब के कारोबार करने में पुलिस के द्वारा एफ आई आर दर्ज किया गया था जिसे न्यायालय के आदेश पर उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया गया है ।।

Related Articles

Back to top button