सिसवा ने खोदावंदपुर को 5 विकेट से परास्त कर फाईनल में जगह बनाई।

जेटी न्यूज।

नावकोठी (बेगूसराय)
नावकोठी के ए. पी. एस.खेल मैदान में आयोजित डायमंड जुबली क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सिसवा ने रोचक मुकाबले में 5 विकेट से खोदावंदपुर को पराजित कर फाईनल में जगह बनाई। टाँस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खोदावंदपुर की शुरुआत खराब रही। 40 रन बनाने के क्रम में उसके 3 बल्लेबाज आऊट हो गए। उसके बाद अजित ने एक छोड़ संभाला। लेकिन दूसरे छोड़ से कुछ अंतराल पर विकेटों का पतन जारी रहा। अंत मे गुड्डू ने अजित के साथ मिलकर नवें विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी कर टीम को 192 रन तक पहुंचा दिया। अजित ने 52 रन तथा गुड्डू ने 38 गेदों मे 85 रनों की नाबाद पारी खेली। विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिसवा ने शुरू से ही रनरेट को बरकरार रखा। उसके मध्यक्रम के बल्लेबाज आबिद और निधि ने चौथे विकेट के लिए 69 रनों की तेज साझेदारी कर मैच का रूख सिसवा की तरफ मोड़ दिया। आबिद 28 गेदों मे ताबड़तोड़ 63 रन बनाए तथा निधि ने 35 गेदों का सामना कर 67 रनों का योगदान दिया। जिससे सिसवा ने विशाल लक्ष्य को 19. 2 गेदों मे 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। निधि ने 3विकेट भी लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नावकोठी थाना के एस. आई. देवेन्द्र कुंडू ने प्रदान किया।

टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल रामदीरी और चेरियाबरियारपुर के बीच बुधवार को खेला जाएगा। इस मैच में एम्पायर विकास तथा चंद्रशेखर आजाद, कमेंटेटर रजनीश कुमार, मनोज सिंह, स्कोरर प्रिंस, संयोजक दीपक दिलकश, व्यवस्थापक अवनिश सिंह, सहयोगी हिमांशु, अभिषेक, पंकज सिंह, गौतम, ओंकार झा, राजा, रवि सहित हजारों क्रिकेटप्रेमी खेल मैदान में मौजूद थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button