बेतिया नगर परिषद में सैरातों की डाक हुई संपन्न।

जे टी न्यूज़/ बेतिया।

बेतिया नगर परिषद कार्यालय में, नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले सैरातों की डाक की बोली लगाई गई, जिसमें कई लोगों ने बोली लगाई, इसके अंतर्गत ,बेतिया बस स्टैंड की डाक, 2 करोड़ 29 लाख 11 हजार रुपया में अंतिम बोली लगा जो फाइनल हुआ,इसमें उज्जवल जायसवाल,सोनू खान,एवन अन्य सहयोगी शामिल हुए, जिसको,बेतिया कलीबाग निवासी, नसीम अहमद को दिया गया ,इसके अलावा नगर परिषद का मालवाहक का डाक को 1 करोड़ 95 लाख ₹200 में फाइनल बोली लगी, जिसे नरकटियागंज निवासी, लल्लन ठाकुर को मिला।

इन दोनों डाकों को लेने के लिए बहुत से लोगों ने डाक प्रक्रिया में भाग लिए,जिसकी बोली सबसे अधिक लगी, उसी को अंतिम तक उसके नाम पर फाइनल हुआ,उसी को मिल गया।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button