बिहार बोर्ड के नतीजे घोषित9431406262

हिमांशु राज बने टॉपर, मिले 96.20 फीसदी अंक

 

जेटीन्यूज़,
*पटना*

आखिरकार काफी लंबे इंतजार के बाद बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने दसवीं कक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए। इस परीक्षा में हिमांशु राज टॉपर हुए हैं उन्हें 96.20 प्रतिशत अंक मिला है।गौरतलब है कि इस साल बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से लेकर 24 फरवरी के बीच किया गया था।

जिसमें करीब 15 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। 24 फरवरी के बाद परीक्षा खत्म होने के साथ मार्च में कोरोना वायरस महामारी के चलते कॉपियों की जाँच का काम रोकना पड़ा जिसकी वजह से रिजल्ट आने में देर हुई।

इस वर्ष की परीक्षा में 7,29,213 छात्र और 7,64,858 छात्राओ ने परीक्षा में भाग लिया था। जिनमें 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में और 5,24,217 द्वितीय श्रेणी तथा 2,75,402 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं।

हिमांशु राज- 481
दुर्गेश कुमार- 480
शुभम कुमार- 478
राजवीर- 478
जुली कुमारी- 478
सन्नू कुमार-477
मुन्ना कुमार-477
नवनीत कुमार – 477
रंजीत कुमार गुप्ता- 476 अंकित राज- 475 अंक मिला है।

Related Articles

Back to top button