जन्म- मृत्यु रजिस्ट्रेशन को शत प्रतिशत करने हेतु निर्देश दिया

जेटी न्युज
मोतिहारी।पु0च0
जिला पदाधिकारी मोतिहारी ने सभी रजिस्ट्रार( जन्म मृत्यु) को पत्र लिखते हुए जन्म- मृत्यु रजिस्ट्रेशन को शत प्रतिशत करने हेतु निर्देश दिया है। उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी पदाधिकारी( रजिस्ट्रार ) को निर्देशित किया है कि जनवरी माह से अब तक जितने भी जन्म- मृत्यु की घटना हुई है उसका शत- प्रतिशत रजिस्ट्रेशन किया जाए।

जिस रजिस्ट्रार के यहा अगर जन्म और मृत्यु का रजिस्ट्रेशन लंबित रहता है उनके विरुद्ध जन्म- मृत्यु अधिनियम 1969 के सुसंगत धारा के अंतर्गत आर्थिक दंड आरोपित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि हर हाल में प्रत्येक जन्म- मृत्यु की घटनाओं का रजिस्ट्रेशन होना है.। शतप्रतिशत रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर इसे गंभीरता से लिया जाएगा।

