जयनगर के वार्ड 12 में अगलगी की घटना में झुलसने से मां -बेटी की मौत

जेटी न्यूज मधुबनी

जयनगर बस्ती पंचायत के वार्ड 12 स्थित ब्राह्मण टोल में गुरुवार की सुबह एक घर मे रसोई गैस सिलेंडर के फट जाने से मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में मां 35 वर्षीय सोनी देवी तथा 5 साल की पुत्री माही कुमारी शामिल है। जबकि 10 वर्षीय पुत्र मयंक गंभीर रूप से जख्मी है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। मृतका का पति मुकेश झा मुंबई में रहकर काम करता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका अपने घर मे बच्चों के साथ खाना बना रही थी की तभी अचानक रसोई गैस का सिलिंडर ब्लास्ट हुआ। जिसके चपेट में उक्त तीनों लोग आ गए। उधर घर मे आग लग गई।

आनन फानन में फायर बिग्रेड की गाड़ी ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर किसी तरह काबू पाया। तब तक काफी देर हो चुकी थी। जिसके वजह से मां और पुत्री की मौत मौके पर हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये मधुबनी भेज दिया है।अंचलाधिकारी संतोष कुमार ने घटनास्थल का जायजा लेकर नियमानुसार मुआवजा उप्लब्ध करने का भरोसा दिया है।फिलहाल आस-पास के इलाके मे शोक की स्थिति बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button