अचानक लगी आग में दो झोपड़ी जलकर खाक, कोई हताहत नहीं

जेटी न्यूज
वीरपुर बेगुसराय
वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के नौला पंचायत स्थित गारा गांव वार्ड संख्या 4 में अचानक एक झोपड़ी में आग लगी ,जिसमें दो झोपड़ी है एवं मवेशी का चारा रखने वाला भुसकार सहित जलकर का राख हो गया। ग्रामीणों के द्वारा आखिर कर आग पर काबू पा लिया गया।जिनके झोपड़ी जले उनमें निलम देवी ,पति हरे राम पंडित एवं जय जय राम पंडित का घर जलकर खाक हो गया। आग लगने से कोई हताहत होने की सुचना नहीं है।


