भारत रत्न डा० भीमराव अम्बेदकर की 130 वीं जयन्ती सम्मान पूर्वक आयोजित।
भारत रत्न डा० भीमराव अम्बेदकर की 130 वीं जयन्ती सम्मान पूर्वक आयोजित।

जेटी न्यूज।
नावकोठी (बेगूसराय)
प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाया गया।इसी के तहत पहसारा पूर्वी पंचायत के गम्हरिया गांव में यंग ब्रिगेड के द्वारा संचालित शहीद मेजर अरविंद वजाला पाठशाला में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 130 वीं जयंती मनाई गई। उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसकी अध्यक्षता समाजसेवी जनार्दन महतो ने की। जबकि मंच संचालन मनोहर कुमार ने किया। डा इंद्रसेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्र भारत के संविधान निर्माता, दलितों के मसीहा, समाज सुधारक डॉ साहब देश के एक राष्ट्रीय नेता थे। इसी कड़ी में शोषित समाज दल एवं अर्जक संघ बेगूसराय के द्वारा साइन्स क्लासेज समसा में अर्जक संध के वरिष्ठ सदस्य जर्नादन पासवान की अध्यक्षता में 130वीं जयंती मनाया गया।

इस अवसर पर जाप के जिला सचिव गौतम कुमार गोस्वामी, लक्ष्मण चौधरी,लालबाबू महतों,पप्पु रंजन,मोहन गुप्ता,डा० राजेन्द्र शर्मा ,सरिता कुमारी ने समारोह में अपना विचार रखा।
Website editor :- savita maurya

