केसीटीसी कॉलेज के दिवंगत कर्मचारी चंद्रिका प्रसाद व उनकी पत्नी को दी गई श्रद्धांजलि

जेटी न्यूज,रामगढ़वा -: केसीटीसी कॉलेज कार्यालय खुलते ही अपने दिवंगत कर्मचारी चंद्रिका प्रसाद को श्रद्धांजलि देने के बाद बंद हो गया ।ज्ञातव्य है कि कालेज के प्रमुख कर्मचारी चंद्रिका प्रसाद एवं उनकी धर्मपत्नी का निधन विगत दिनों कोरोना से हो गया ।आज जब कॉलेज कार्यालय खुला तो कोई कामकाज नहीं हुआ । प्राचार्य डॉक्टर जयनारायण प्रसाद की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन हुआ जिसमें चंद्रिका प्रसाद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।उन्होंने कहा कि चंद्रिका प्रसाद कॉलेज के लिए एसेट थे और आज उनकी अनुपस्थिति कॉलेज में खल रही है।उक्त अवसर पर प्रो० डा० अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि चंद्रिका प्रसाद कॉलेज स्थापना काल से जुड़े हुए थे और विद्यार्थियों के बीच अति लोकप्रिय थे । विद्यार्थियो ने अपने चहेते कर्मचारी को खो दिया है। शिक्षकेतर कर्मचारी के सचिव कुमार अमित ने कहा कि चंद्रिका प्रसाद पुस्तकालय, परीक्षा विभाग सहित कॉलेज के अन्य कामों में भी बराबर सहयोगी रहे और जो भी कार्य में मिला उसे संपादित करते थे। मुस्कुराता हुआ , हंसता हुआ जिम्मेवार इंसान को ईश्वर ने हम लोगों से छीन लिया ।श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में संजीत कुमार, शशि भूषण तिवारी, शर्मा प्रसाद , उदय कुमार , रणधीर कुमार ,चंचल कुमारी ,

श्रीकिशुन,नागेंद्र प्रसाद ,राहुल राउत आदि प्रमुख थे । सबों ने दो मिनट मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया एवं तत्पश्चात उनके सम्मान में कॉलेज को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया।

